21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वा एक्स का इंजन हुआ खराब

चितरंजन में ढाई घंटे तक खड़ी रही प्ूर्वा एक्सप्रेस मिहिजाम : आसनसोल-झाझा रेलखंड पर रूपनारायणपुर चितरंजन रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303 अप) की चपेट में एक गाय के आ जाने से ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. जिससे अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन करीब दो घंटे तक […]

चितरंजन में ढाई घंटे तक खड़ी रही प्ूर्वा एक्सप्रेस

मिहिजाम : आसनसोल-झाझा रेलखंड पर रूपनारायणपुर चितरंजन रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303 अप) की चपेट में एक गाय के आ जाने से ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी.
जिससे अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन करीब दो घंटे तक बाधित रहा. रेल सूत्रों के मुताबिक पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से गुजर रही थी. इसी दरम्यान गाय के टकराने से इंजन में लगे पाइप को नुकसान पहुंचा, जिस कारण लोको ने काम करना बंद कर दिया. दोपहर करीब डेढ़ बजे पूर्वा को डीजल इंजन के सहारे चितरंजन स्टेशन लाया गया. चितरंजन में पूर्वा एक्सप्रेस के आगमन का समय दिन में 11 बजकर तीन मिनट है.
चित्तरंजन स्टेशन पर इंजन में उत्पन्न खराबी को दूर कर इसे अपने गंतव्य के लिए दोपहर करीब ढाई बजे रवाना किया गया. अप लाइन के जाम होने से टाटा-पटना सुपर एक्सप्रेस तथा सियालदाह-बरौनी फास्ट पैसेंजर विलंब से चित्तरंजन पहुंची. दोनों ट्रेनों को डाउन लाइन पर लाकर चित्तरंजन से रवाना किया किया गया.
गाड़ियों के विलंब से चलने के कारण रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें