बिंदापाथर : बिजली विभाग की लापरवाही से विद्युत प्रवाहित तार से सट जाने के कारण एक बैल घटना स्थल पर दम तोड़ दिया. इस घटना से बैल के मालिक को हजारों रुपये की नुकसान हुई. जिले के तुंबाबेल गांव में शुक्रवार की सुबह बिजली के हाइटेंशन तार टूट कर जमीन पर गिरा था. युगल मुर्मू की बैल चारे की तलाश में मैदान की ओर जा रहा था.
उसी समय बैल बिजली की तार की चपेट में आ गया और उसने अपना दम तोड़ दिया. बैल युगल मुर्मू का था. युगल मुर्मू को बैल के मृत्यु हो जाने से आर्थिक क्षति हुई. युगल मुर्मू का कहना है कि उसके एक बैल मर जाने से खेती कार्य में उसे काफी परेशानी होगी. उसने बैल की मरने की हर्जाना विभाग की मांग की.