21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियुक्तियों में 75% आरक्षण का पालन हो रहा है या नहीं, अफसर दें रिपोर्ट : अध्यक्ष

जामताड़ा. झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव सोमवार को जामताड़ा पहुंचे. परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने जामताड़ा परिसदन में की बैठक, कहा संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव सोमवार को जामताड़ा पहुंचे. परिसदन में एसी पूनम कच्छप व एसडीओ अनंत कुमार ने स्वागत किया. इस अवसर पर अध्यक्ष ने राजस्व, कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, योजना, मत्स्य, पंचायती राज, पशुपालन, वन, आपदा, खनन, श्रम विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने जिले के कार्यालयों में आऊटसोर्सिंग के माध्यम हुई नियुक्तियों में आरक्षण का लाभ/प्रावधानों की स्थिति, पिछड़े वर्ग के लोगों के जाति, आवासीय एवं नन क्रीमीलेयर प्रमाण-पत्र निर्गत के लिए लंबित आवेदनों की समीक्षा की. वहीं, प्राकृतिक आपदा से हुई मौत व हाथियों के हमले में हुई मौत, आर्थिक क्षति में पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रदान किये गये मुआवजा, पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान किये जाने वाले छात्रवृति आदि की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के तहत सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में कितने कार्यरत हैं, जो पिछड़ा वर्ग से हैं. साथ ही 75 प्रतिशत स्थानीय आरक्षण का पालन हो रहा है या नहीं, इसका प्रतिवेदन दें. इसके अलावा उन्होंने जाति- आवासीय प्रमाण-पत्र का निष्पादन तय समय में करने का निर्देश दिया. भू अर्जन के मामले में रैयतों में मुआवजा भुगतान में तेजी लाने काे कहा. वहीं सर्प दंश से मृत व्यक्ति के परिजनों को कितना मुआवजा दिया जाता है और हाथी से हुए क्षति का मुआवजा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के बच्चों का एडमिशन हो, कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने का निर्देश दिया. कहा कि किसानों का लॉस नहीं होना चाहिए, मत्स्य पालन को बढ़ावा दें, ताकि रोजगार बढ़े. मौके पर आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएओ लव कुमार, सीओ अविश्वर मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel