11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में कोरोना के 7 नये मामले, अब तक 69 लोग हो चुके हैं ठीक

Coronavirus in Jharkhand : कोरोना संक्रमण का मामला जामताड़ा जिला में थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन के अंतराल के बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आये हैं. इसमें एक सदर अस्पताल स्थित एसआरएल का कर्मी, पुलिस पदाधिकारी के परिवार के 3 सदस्य तथा 2 मिहिजाम से संक्रमित मिले हैं. मिहिजाम में पाये गये कोरोना संक्रमित व्यक्ति पति- पत्नी हैं. वहीं एक शहर के सुभाष चौक के समीप संक्रमित व्यक्ति मिला है. वहीं, जिला में अब तक कोरोना से 69 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : कोरोना संक्रमण का मामला जामताड़ा जिला में थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन के अंतराल के बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आये हैं. इसमें एक सदर अस्पताल स्थित एसआरएल का कर्मी, पुलिस पदाधिकारी के परिवार के 3 सदस्य तथा 2 मिहिजाम से संक्रमित मिले हैं. मिहिजाम में पाये गये कोरोना संक्रमित व्यक्ति पति- पत्नी हैं. वहीं एक शहर के सुभाष चौक के समीप संक्रमित व्यक्ति मिला है. वहीं, जिला में अब तक कोरोना से 69 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

मंगलवार को तीनट्रूनैट तथा 4 रैपिड एंटिजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड टीम हड़कत में आयी और संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. सभी मरीजों को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल, उदलबनी में आइसोलेट कर दिया गया है. वर्तमान में जिले में एक्टिव केस संख्या 51 हो गयी है. वहीं, कुल संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर 120 हो गया है. 7 नये संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दूबे ने की.

अब तक 69 लोग हुए डिस्चार्ज

बता दें कि पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण का मामला जिला में तेजी से बढ़ा है. हालांकि, इस दौरान काफी संख्या में मरीजों को ठीक होने के बाद कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी भी दी गयी है. वर्तमान में जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 120 हो गयी है, वहीं एक्टिव केस की संख्या 51 है. अब तक 69 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Also Read: Coronavirus Impact : सील दुकानों को खोलने की जिला प्रशासन से गुमला चेंबर की अपील
3 व्यक्ति देवघर से लौटने के बाद हुए पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार, कुंडहित थाना में पूर्व में पदस्थापित पदाधिकारी के परिवार के 3 सदस्य देवघर से लौटे थे. लौटने के बाद वे कोविड-19 के लिए गये, जहां रैपिड टेस्ट के दौरान उनका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. कोविड टीम की ओर से तत्काल संक्रमित तीनों व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया. वहीं, सदर अस्पताल स्थित एसआरएल लैब का एक कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. बता दें कि इससे पूर्व 2 दिन पहले भी एसआरएल लैब से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था, जो कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत हैं.

डीसी ने तत्काल करवाया लैब बंद

सदर अस्पताल स्थित एसआरएल लैब से 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सभी कर्मी दहशत में आ गये हैं. मंगलवार को एसआरएल लैब खुला हुआ था और सामान्य दिन की तरह जांच का काम जारी था. इसको लेकर कर्मियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था. वहीं, डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने एसआरएल लैब को 2 दिनों के लिए पूर्णत: बंद करने का निर्देश दिया और तत्काल पूरे एरिया को सैनिटाइज करने को कहा. साथ ही उसमें जितने भी कर्मी हैं, सभी का जांच करने का निर्देश दिया. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लैब खोलने पर विचार किया जायेगा. वहीं, सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने तत्काल एसआरएल लैब को सैनिटाइज करवाने का काम किया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें