ePaper

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ नागरिक अभिनंदन

11 Jan, 2016 5:45 am
विज्ञापन
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ नागरिक अभिनंदन

जामताड़ा : पबिया पंचायत मंडप परिसर में रविवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन किया गया. अवसर पर नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जिप उपाध्यक्ष सायरा बानु, नारायणपुर प्रखंड के उपप्रमुख दलगोविंद रजक एवं पबिया पंचायत की मुखिया पार्वती देवी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया. साथ ही जिप अध्यक्ष […]

विज्ञापन

जामताड़ा : पबिया पंचायत मंडप परिसर में रविवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन किया गया. अवसर पर नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जिप उपाध्यक्ष सायरा बानु, नारायणपुर प्रखंड के उपप्रमुख दलगोविंद रजक एवं पबिया पंचायत की मुखिया पार्वती देवी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया. साथ ही जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बुके देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरीय कांग्रेसी नेता रघुनाथ दुबे ने कहा कि इस बार पबिया पंचायत की बेटी जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में चयनित होने से सारे विकास कार्य के रास्ते खुल गये हैं. उन्होंने पबिया पंचायत की समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से लोगों की उम्मीदें बढ़ी है. आशा है कि इनके नेतृत्व में विकास का काम काफी तेजी से होगा.

अवसर पर नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी. मौके पर हाजी रफिक अनवर, अभय पांडे, तनवीर आलम, सलीम अंसारी, पूर्व उपप्रमुख कमरूद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया बरूण बेसरा, निमाई चंद्र सेन, नवगोपाल कर्मकार, छोटेलाल महतो, नारायण मंडल, वैद्यनाथ मंडल, नरेश मंडल सहित कई गन्यमाण लोग उपस्थित थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar