दो दिन बाद कोयला चोरी का मामला दर्ज
जामताड़ा कोर्ट : दो दिन पूर्व उदलबनी गांव में पुलिस द्वारा जब्त किये गये कोयले की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज की गयी है. प्राथमिकी संख्या 370/13 में रामनिवास सिंह अवर निरीक्षक चितरा के बयान पर उदलबनी गांव के माणिक चंद्र पंडित को अभियुक्त बनाया गया है. 24 अक्तूबर को चितरा कोलियरी से एक डंफर पर […]
जामताड़ा कोर्ट : दो दिन पूर्व उदलबनी गांव में पुलिस द्वारा जब्त किये गये कोयले की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज की गयी है. प्राथमिकी संख्या 370/13 में रामनिवास सिंह अवर निरीक्षक चितरा के बयान पर उदलबनी गांव के माणिक चंद्र पंडित को अभियुक्त बनाया गया है.
24 अक्तूबर को चितरा कोलियरी से एक डंफर पर लदा कोयला जामताड़ा रेलवे साइडिंग आ रही थी. उदलबनी गांव में उक्त डंफर से चोरी की नियत से लदे कोयले को माणिक मंडल द्वारा उतार जा रहा था.
जिसे चितरा कोलियरी के पदाधिकारी वृजभूषण प्रसाद सिंह ने देखा. स्थानीय पुलिस को सूचना दी. दूसरे दिन चितरा के सुरक्षा पदाधिकारी आये तब प्राथमिकी दर्ज हुई. जिस डंफर से कोयला को उतारा गया था उस डंफर के चालक को अभियुक्त नहीं बनाया गया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










