जामताड़ा : शनिवार को नदियाचक की महिला को ससुराल वाले ने पीट- पीट कर मार दिया था. उसके माता एवं पिता सुफली मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया. मौके पर मृतिका रिंकु देवी के परिजन से एसपी को बताया की उसके दामाद मनोज मंडल और उसके परिवार वाले ने उसे साजिश के तहत मार दिया है.
ससुराल वाले मृतिका के उपर लगातार दबाव बना रहे थे कि वो अपने माइके से 50 हजार रुपया लेकर आये. मृतिका ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दिया. पिता ने किसी प्रकार ससुराल वाले को 10 हजार रुपया दिया. बाकी पैसा नहीं देने पर रिंकू देवी की हत्या कर दिया गया. मृतिका के परिजन की सारी बातें सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया की शीघ्र ही आरोपी को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
करमाटांड़ के नदियाचक गांव में रविवार को ससुराल वालों ने महज 50 हजार रुपये दहेज नहीं देने के खातिर विवाहिता रिंकू देवी की हत्या कर दी थी. पिता ने बताया कि रिंकू को उसके ससुराल वाले बराबर रुपये लाने को कहते थे. रिंकू बराबर इसका जिक्र करती थी. लेकिन उनकी माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वे रुपये देने में असमर्थ थे. शनिवार को ससुराल वालों ने हद पार कर दी और उसे पीट पीट कर मार डाला. शनिवार रात उन्हें खबर दी गयी कि उनकी बेटी जामताड़ा के नर्सिंग होम में भरती है. जब वे वहां पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी.
पुलिस छानबीन में जुटी
हत्या की घटना के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि जब नर्सिंग होम में विवाहिता भरती थी तो वहां उसके ससुराल वाले भी मौजूद थे. उस समय कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. जबकि पुलिस को इसकी खबर हो चुकी थी. परिजन जब सोमवार को एसपी से मिलने पहुंचे तो पुलिस महकमा मामले को लेकर सक्रिय हो गयी है. अब आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हाथ पांव मारने शुरू कर दिये हैं.