Advertisement
स्कूटर की डिक्की से 50 हजार रुपये उड़ाये
मिहिजाम : रेलनगरी के एरिया छह सामुदायिक भवन के निकट एक अपराधी ने लोगों को झांसा देकर एक व्यक्ति की स्कूटर की डिक्की से 50 हजार रुपये उड़ा लिये और आराम से चलते बने. घटना शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे की है. पास खड़े अन्य लोगों ने समझा स्कूटर उसी की है, लेकिन […]
मिहिजाम : रेलनगरी के एरिया छह सामुदायिक भवन के निकट एक अपराधी ने लोगों को झांसा देकर एक व्यक्ति की स्कूटर की डिक्की से 50 हजार रुपये उड़ा लिये और आराम से चलते बने. घटना शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे की है. पास खड़े अन्य लोगों ने समझा स्कूटर उसी की है, लेकिन स्कूटर सेवानिवृत चिरेका कर्मी की थी. जो स्ट्रीट नंबर 32 के 4बी निवासी बताए जा रहे हैं.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि एसबीआइ की चित्तरंजन चिल्ड्रेन्स पार्क शाखा से रुपये निकाल कर स्कूटर की डिक्की में रखा था. एरिया छह पहुंच कर चाय पीने लगे तभी करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति सफेद रंग की बाइक पर आया कान में हेड फोन लगाकर किसी से बता कर रहा था. आराम से डिक्की खोली बैग लिया और चलता बना.
छानबीन में जुटी पुलिस ने बताया कि युवक तेज रफ्तार में आमलादही बाजार की ओर निकला. पुलिस लुटेरे की तालाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि लुटेरे ने बैंक से ही उस व्यक्ति का पीछा किया होगा. जबकि बैंक के निकट काफी संख्या में पुलिस ऑन ड्यूटी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement