महगामा : महगामा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार को महिला व पुरुष घायल हो गये. दुर्घटना में वृद्ध लालू पंडित को गंभीर चोटे आयी है. वृद्ध दियाजोरी का रहनेवाला बताया जाता है. दुर्घटना दियोजारी चौक पर हुई. ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध सड़क किनारे वृद्ध बैठा था.
इसी दौरान ललमटिया से आ रही इसीएल परियोजना के वाहन के चपेट में आ गया. और गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने ललमटिया दियोजोरी मार्ग को तकरीबन एक घंटे तक बाधित कर दिया. जुटे ग्रामीणों ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा. इसके कारण वृद्ध को सिर में गंभीर रूप से चोट आयी हैं. जुटे ग्रामीणों ने इसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे.
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण सड़क पर से हटे. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वही दूसरी घटना में सरभंगा की सजिया देवी ऑटो पलटने से घायल हो गयी. ऊर्जानगर गेट के पास ऑटो पलट गयी.
जिसमें सवार सजिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.
