मां एवं बेटे की मौत से मर्माहत है पूरा गांवप्रतिनिधि, नाला नवडीहा गांव में मलेरिया से मां बेटे की मौत हो गयी. नवडीहा गांव के शांतिमय मंडल की पत्नी मालती मंडल 40 वर्ष एवं उसके पुत्र छोटन मंडल 15 वर्ष की मलेरिया से मौत हो जाने से पूरे गांव में खौफ फैल गया है. पिछले 19 मई को मालती मंडल को अत्यधिक बुखार की शिकायत के बाद सीएचसी नाला में भर्ती किया गया. जिसके पश्चात सीएचसी नाला द्वारा 20 मई को मरीज को अन्यत्र ले जाने के लिये रेफर कर दिया. बंगाल ले जाने के क्रम में ही मरीज की मौत हो गई. उसके बाद 20 मई को उसके पुत्र छोटन मंडल को मलेरिया से ग्रसित होने पर सीएचसी नाला लाया गया. तत्पश्चात गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके पुत्र को भी रेफर कर दिया गया. जिसके बाद बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सीएसची प्रभारी डॉ दीपक कुमार ने बताया कि छोटन मंडल मलेरिया, टाइफाइड, एनिमिया, जांेडिस सहित उल्टी एवं दस्त आदि से ग्रसित था. डॉ दीपक कुमार ने बताया कि प्रभावित गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों को जागरूकता प्रदान कर मच्छरों से बचाव की जानकारी दी जायेगी. कहा कि सहिया को गांव में जलजमाव नहीं करने, केरोसिन तेल का छिड़काव करने की जानकारी दी जायेगी. बहरहाल प्रभावित गांव में शोक की लहर है. साथ ही लोग मां एवं बेटे की मौत से मर्माहत हैं.
BREAKING NEWS
मलेरिया से मां-बेटे की मौत, इलाके में खौफ
मां एवं बेटे की मौत से मर्माहत है पूरा गांवप्रतिनिधि, नाला नवडीहा गांव में मलेरिया से मां बेटे की मौत हो गयी. नवडीहा गांव के शांतिमय मंडल की पत्नी मालती मंडल 40 वर्ष एवं उसके पुत्र छोटन मंडल 15 वर्ष की मलेरिया से मौत हो जाने से पूरे गांव में खौफ फैल गया है. पिछले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement