नाला, कुुंडहित व फतेहपुर में 19 माइक्रो लिफ्ट परियोजनाएं बंदप्रतिनिधि, कुंडहित सरकार की उदासीनता कहिए या विभागीय लापरवाही, लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गये सभी माइक्रो लिफ्ट परियोजनाएं बंद है. कई सरकारें आयी और गयी. लेकिन इन परियोजनाओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. वहीं माइक्रो लिफ्ट परियोजनाओं के सामानों व ट्रांसफॉर्मरों की चोरी भी कर ली गयी है. बावजूद न तो विभाग जागा और न ही सरकार जागी. जानकारी के मुताबिक नाला, कुुंडहित तथा फतेहपुर प्रखंड में 19 माइक्रो लिफ्ट की परियोजनाएं बंद है. कुंडहित के बारमेसिया, फतेहपुर के मकरंधा में भी परियोजना बंद है. मकरंधा के ग्रामीण गौतम पान, विकास पान, हरिपद पान तथा बारमसिया गांव के बांटा मुर्मू, महादेव मुर्मू, कालीचरण मरांडी ने कहा कि यदि सरकार किसानों के हित की चिंता करती तो ये परियोजनाएं आज जिंदा होती और इसका लाभ मिलता. मगर इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. क्या कहते हैं पदाधिकारी लघु सिंचाई कुंडहित के सहायक अभियंता राम बचन पांडे ने कहा कि ये परियोजनाएं बहुत पहले की है. कई बार सरकार को लिखा गया है. जहां तक जानकारी है अब झालको से ये परियोजनाएं बनवायी जायेगी.
BREAKING NEWS
माइक्रो लिफ्ट परियोजनाएं बंद, किसान परेशान
नाला, कुुंडहित व फतेहपुर में 19 माइक्रो लिफ्ट परियोजनाएं बंदप्रतिनिधि, कुंडहित सरकार की उदासीनता कहिए या विभागीय लापरवाही, लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गये सभी माइक्रो लिफ्ट परियोजनाएं बंद है. कई सरकारें आयी और गयी. लेकिन इन परियोजनाओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. वहीं माइक्रो लिफ्ट परियोजनाओं के सामानों व ट्रांसफॉर्मरों की चोरी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement