24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे ही मिल रही बिजली फोटो : 06 जाम 04,05,06,07,08प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की कटौती लोगों को काफी परेशान कर रही है. इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या फिर विभागीय उदासीनता. जिसका खामियाजा सीधे तौर पर प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर, चंदाडीह लखनपुर, सबनपुर, सलगाडीह, भैयाडीह, चैनपुर, मंडरो, पतरोडीह, जगदीशपुर, पोस्ता, मोहनपुर, मुरलीपहाड़ी, पांडेयडीह आदि कई गांवों के बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा हमेशा से नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है. इस प्रखंड क्षेत्र में बिजली कब आती है ओर कब चली जाती है. इसका किसी को कोई पता ही नहीं चलता. बताते चलें कि विगत डेढ़ माह पूर्व जामताड़ा ग्रिड का पावर ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद विभागीय अधिकारी यही बात कह कर बात को टाल देते थे कि गढ़वा से ट्रांसफॉर्मर आने के एक सप्ताह बाद व्यवस्था में सुधार आयेगी. लेकिन समय बीतने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी. जानकारी के अनुसार नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र को वर्तमान समय में 24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. जिससे प्रखंड के लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों ने बिजली विभाग से प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है.
लेटेस्ट वीडियो
नारायणपुरवासी बिजली की आंख मिचौनी से परेशान
24 घंटे में महज 3 से 4 घंटे ही मिल रही बिजली फोटो : 06 जाम 04,05,06,07,08प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की कटौती लोगों को काफी परेशान कर रही है. इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या फिर विभागीय उदासीनता. जिसका खामियाजा सीधे तौर पर प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को उठाना पड़ […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
