मिहिजाम : करमाटांड थाना क्षेत्र के सिरिसटांड टोला के जगन्नाथपुर गांव की 15 वर्षीय लापता आदिवासी युवती की तलाश में पुलिस द्वारा चंद्रदीपा जंगल की खाक छानने के बाद मानव कंकाल बरामद किये हैं. इस खबर मात्र से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. युवती पिछले 24 दिनों से लापता थी.
पुलिस अब यह छानबीन में जुट गयी है कि जो कंकाल बरामद किये गये हैं वह उसी युवती की है या किसी और के. फिलहाल पुलिस ने उसे जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है. परिजन भी आशंकित हैं कि जिस युवक से युवती का प्रेम प्रसंग था उसी ने युवती की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया है. पुलिस आरोपित युवक परिमल की तलाश में जुट गयी है. इसके बाद ही खुलासा हो पायेगा कि उक्त कंकाल उसी युवती के हैं या किसी और के.
प्रेम प्रसंग का मामला
परिजनों ने बताया कि परिमल नाम के व्यक्ति के साथ युवती का प्रेम संबंध था. परिमल शादीशुदा है और उसके पत्नी और बच्चे भी है. युवती की हत्या हो गई या फिर हत्या का स्वांग रच कर परिमल उसे लेकर कहीं फरार हो गया है.
क्या पुलिस को मिले कंकाल के टुकड़े वाक्य में उसी युवती के ही हैं. यदि ऐसा है तो गांव वालों ने अब तक अपना मुंह क्यों नहीं खोला. ऐसे कई सवालों और सुरागों को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.