23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित, एक दिन में 6 नये मामले मिले

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में बुधवार को भी इजाफा हुआ है. 6 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. बुधवार को मिले 6 नये मामलों में से नाला सीएसची अंतर्गत 5 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि एक जामताड़ा प्रखंड के दक्षिणबहाल का मामला है. नाला सीएचसी अंतर्गत पाये गये 5 संक्रमित मरीज में से 3 एक ही परिवार का व्यक्ति है. इसका ट्रैवल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल के रानीगंज का है. 37 वर्षीय संक्रमित पाये गये फतेहपुर अंतर्गत मुड़ाबहाल गांव निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रानीगंज गया था. वहीं नाला प्रखंड के घुसरुकाटा गांव की एक महिला संक्रमित पायी गयी है.

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में बुधवार को भी इजाफा हुआ है. 6 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. बुधवार को मिले 6 नये मामलों में से नाला सीएसची अंतर्गत 5 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि एक जामताड़ा प्रखंड के दक्षिणबहाल का मामला है. नाला सीएचसी अंतर्गत पाये गये 5 संक्रमित मरीज में से 3 एक ही परिवार का व्यक्ति है. इसका ट्रैवल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल के रानीगंज का है. 37 वर्षीय संक्रमित पाये गये फतेहपुर अंतर्गत मुड़ाबहाल गांव निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रानीगंज गया था. वहीं नाला प्रखंड के घुसरुकाटा गांव की एक महिला संक्रमित पायी गयी है.

जानकारी के अनुसार, संक्रमित महिला एएनसी मरीज है. वहीं, नाला प्रखंड के ही किष्टोपुर का 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने नये संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 37 पहुंच गया है, जबकि कुल संक्रमण का आंकड़ा 153 हो गया है.

डॉ अजीत कुमार दुबे ने कहा कि बुधवार को ट्रूनेट एवं रैपिड एंटिजेन टेस्ट में 6 कोरोना संक्रमण का नया केस आया है. इनमें 3 एक ही परिवार के हैं. शेष का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर क्लोज संपर्क में आये लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच किया जायेगा. नये जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करने की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Weather Alert Jharkhand: मौसम विभाग ने झारखंड के इन जिलों में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी, भूल कर भी किसान न करें ये काम
पूरा परिवार हुआ संक्रमित, पत्नी के इलाज के लिये गये थे रानीगंज

नाला सीएचसी अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के मुड़ाबहाल गांव से संक्रमित पाये गये 3 मरीजों के परिवार का एक 18 वर्षीय युवक बीते 10 अगस्त को संक्रमित पाया गया था. उसके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर परिवार के अन्य लोगों का सैंपल लिया गया. जिसमें इनका 37 वर्षीय पिता, 35 वर्षीय मां, 10 वर्ष का भाई संक्रमित पाया गया है. जानकारी के अनुसार, 37 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज करवाने कुछ दिन पूर्व पश्चिम बंगाल के रानीगंज स्थित डॉ पी कर्मकार के यहां गये थे. वहीं पूर्व में संक्रमित हुआ 18 वर्षीय युवक बीते 7 अगस्त को अपने पिता के इलाज के लिए जामताड़ा स्थित डॉ चौबे के पास आये थे. वहीं, जामताड़ा दक्षिणबहाल का संक्रमित पाया गया युवक डेली पैसेंजर का काम करता था. प्रतिदिन उसका आसनसोल आना जाना था.

सभी मरीजों का शुरू हुआ इलाज

नाला प्रखंड अंतर्गत संक्रमित मरीज को ट्रेस कर एंबुलेंस की मदद से दोपहर में हीं कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं] फतेहपुर प्रखंड के मुड़ाबहाल में संक्रमित पाये गये मरीज को देर शाम कोविड अस्पताल उदलबनी लाया गया है. डॉ दुर्गेश ने झा ने बताया कि सभी संक्रमित पाये गये 6 मरीजों को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

संक्रमित मरीज को भेजने के बाद आसपास के घरों को भी किया गया सैनिटाइज

प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस कोविड-19 के 2 पॉजिटिव मरीज फिर से दस्तक दी है. मालूम हो कि घुसरुकाटा एवं किष्टोपुर गांव में 1-1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के अनुसार, किष्टोपुर गांव में एक किराना दुकानदार का पॉजिटिव पाया गया, जिसे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जामताड़ा कोविड अस्पताल भेजा गया, जबकि घुसरुकाटा गांव के 32 वर्षीय एक महिला की कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसे होम कोरेंटिन में ही रखकर इलाज शुरू किया जा रहा है. इसके पूर्व कुलडंगाल गांव में एक किराना दुकानदार का कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर जामताड़ा कोविड अस्पताल भेजा गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल ने बताया कि उक्त गांव के दो सौ मीटर की परिधि तक सील कर दिया गया है तथा आसपास के घरों में सेनिटाइज कर सर्वे प्रारंभ कर दिया गया.

परिवार के सभी 4 सदस्य के कोरोना संक्रमित होने पर गांव में मचा हड़कंप

थाना क्षेत्र के मुड़ाबहाल गांव में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके पश्चात गांव में हड़कंप मचा हुआ है. मालूम हो कि सोमवार को मुड़ाबहाल गांव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मंगलवार को प्रशासन ने 200 मीटर परिधि को सील कर दिया था. उनके संपर्क में आये 41 लोगों का ट्रूनेट जांच किया गया. नाला सीएचसी के कोविड-19 प्रभारी डॉ रामकृष्ण बाबू ने बताया कि 41 में से फिर 3 पॉजिटिव मिला है. पूर्व के पॉजिटिव युवक के माता-पिता व एक भाई शामिल हैं. इस तरह उसी परिवार के चार सदस्यों कोरोना पॉजिटिव हो गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें