16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार बहाली में सफल 242 अभ्यर्थी कर रहे हैं न्याय की प्रतीक्षा

जामताड़ा. चौकीदार परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय के समीप बैठक की.

चौकीदार परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने समाहरणालय के समीप की बैठक, कहा प्रतिनिधि, जामताड़ा. चौकीदार परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय के समीप बैठक की. इस अवसर पर सफल अभ्यर्थियों ने चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर चर्चा की. सफल अभ्यर्थी दयामय दास व जीवन कृष्णा सिंह ने बताया कि जामताड़ा जिले में चौकीदार बहाली को लेकर असमंजस की स्थिति है. 21 मई 2025 को घोषित फाइनल मेरिट लिस्ट में कुल 242 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इसके बाद 17 जुलाई को न्यायालय ने ज्वाइनिंग लेटर जारी करने का आदेश भी दिया था, लेकिन 26 अगस्त 2025 को न्यायालय ने बहाली प्रक्रिया पर स्टे आदेश दे दिया. आज तकरीबन तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है और सफल अभ्यर्थी अभी भी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. असफल अभ्यर्थियों की ओर से केस दायर किया गया है. इनमें कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें 30 से भी कम अंक प्राप्त हुए थे, जबकि कुछ उम्मीदवार रनिंग टेस्ट में भी सफल नहीं हो पाए थे. इसके बावजूद वे चयन प्रक्रिया को चुनौती दे रहे हैं. सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई थी. रनिंग टेस्ट कैमरे की निगरानी में हुआ था और प्रतिभागियों के पैरों में चिप भी लगी थी. ऐसे में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं थी. बताया कि चयनित 242 अभ्यर्थियों में से 181 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हैं. यह बहाली उनकी मेहनत और कड़ी तैयारी का परिणाम है, लेकिन असफल अभ्यर्थी और कुछ नेताओं के दबाव में इस पूरी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. बताया कि जामताड़ा चौकीदार पूरे पारदर्शी तरीके से और निष्पक्ष एवं नियम के अनुसार ही हुआ है. वे चाहते हैं कि मामले पर जल्द से जल्द निर्णय हो, ताकि 242 चयनित उम्मीदवार अपने अधिकार की नौकरी पा सकें. मौके पर सुमन सिंह, निवास महतो, राहुल मंडल, रिया पाल, सुरेंद्र मुर्मू, सदानंद दास, बंटी खान, परिमल हांसदा, सावित्री मुर्मू, लखी टुंडी, दिलीप पंडित आदि सफल अभ्यर्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel