29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंडहित में शुरू हुआ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23वां अंचल सम्मेलन

कुंडहित में शुरू हुआ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23वां अंचल सम्मेलन

प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड के पुतुलबोना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23वां अंचल सम्मेलन कालीपद मंडल नगर स्थित विद्यालय प्रांगण में शुरू हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता राजेंद्र हेंब्रम ने की. कार्यक्रम की शुरुआत परमेश्वर मरांडी द्वारा झंडोत्तोलन से हुई. शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों तथा पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं अतुल कुमार अंजान और अजीत माजी को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव कन्हाई चंद्रमाल पहाड़िया ने बताया कि तीन वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा और नई अंचल कमेटी गठित की जाएगी. सम्मेलन में विशेष पर्यवेक्षक राज्य कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल समेत कई जिला स्तरीय पर्यवेक्षक मौजूद थे. अंचल कमेटी गठन के बाद आगामी पार्टी गतिविधियों की रूपरेखा तय की जाएगी. कार्यक्रम का संचालन गौर रवानी ने किया. मौके पर कई वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर पर्यवेक्षक सह राज्य परिषद सदस्य पशुपति कोल, राज्य परिषद सदस्य विमल कांत घोष, निमाई मालपहाड़िया, जिला सह सचिव मिहिर मंडल, कालीपद राय, आयन माजी, गोपीनाथ मंडल, बादल मंडल, सूदन मुर्मू, परितोष घोष, साधन मंडल, मंटू बागती, अहिल्या मालपहाड़िया, शोभा बाउरी, सुकोदी टुडू, मंजू मरांडी, ललिता मिर्धा, लखीमुनी मुर्मू के अलावे काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel