जामताड़ा. रेडक्रॉस सभागार भवन में शनिवार को विधानसभा चुनाव आय-व्यय का लेखा रखने के लिए प्रत्याशियों क ो प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें विभिन्न प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी योगेश कुमार झा ने कहा कि सभी प्रत्याशी स्वयं या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा सभी तरह के व्यय का उचित लेखा संधारण करेंगे. खोले गये बैंक खाते से ही सभी तरह का व्यय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परिणाम की घोषणा के बाद सारे विवरण के साथ खाता की प्रमाणित प्रति जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा करनी होगी. यदि व्यय की गयी राशि 20 हजार से अधिक नहीं है तो वह उक्त खाते से राशि की निकासी कर नकद भुगतान भी कर सकते हैं. प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी राजू पासवान ने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी रजिस्ट्रार में निर्वाचन व्यय का दैनिक लेखा करें. प्रत्याशी को यह रजिस्ट्रार प्रचार अवधि के दौरान तीन बार रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना है. मौके पर मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार चौधरी, मनोज कुमार के अलावे कई प्रत्याशी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रप्रत्याशियों को व्यय के लेखा संधारण का निर्देश
जामताड़ा. रेडक्रॉस सभागार भवन में शनिवार को विधानसभा चुनाव आय-व्यय का लेखा रखने के लिए प्रत्याशियों क ो प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें विभिन्न प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी योगेश कुमार झा ने कहा कि सभी प्रत्याशी स्वयं या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा सभी तरह के व्यय का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement