जामताड़ा. ईश्वर चंद्र विद्यासागर सेवा फाउंडेशन एवं नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन जामताड़ा के संयुक्त प्रयास से ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मभूमि करौं रोड करमाटांड़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ब्लड बैंक प्रभारी सह एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार, समाजसेवी डॉ दुर्गादास भंडारी, नेताजी ब्लड डोनर एसोसिएशन जामताड़ा के सचिव डॉ चंचल भंडारी, सक्रिय सदस्य लारेब खान, निवास कुमार, नंदनकानन परिचालन समिति के सचिव चंदन मुखर्जी उपस्थित रहे. शिविर के आयोजन में मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार सहित कई ब्लड बैंक अधिकारी-कर्मचारी ने सहयोग दिया. मौके पर डॉ नीलेश कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से लोगों के शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है. रक्तदान के पश्चात 90 दिन में लोगों के शरीर में फिर नया रक्त संग्रह हो जाता है. इसलिए लोगों को रक्तदान करने से कभी घबराना नहीं चाहिए. डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान तो बचाती ही है, बल्कि परिवारजनों के आशाओं को भी जीवित रखता है. रक्तदान शिविर में करीब 20 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 8 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. रक्तवीर भारत मंडल, अजय राय, दीपक मंडल, जगदीश मंडल, पिंटू कुमार सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर ईश्वर चंद्र विद्यासागर फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप मंडल, सचिव निवास मंडल, कोषाध्यक्ष प्रेम मंडल, संरक्षक विकास मंडल, महेंद्र मंडल, शुभम सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है