– धनतेरस पर ज्वेलरी, बर्तन की जमकर हुई खरीदारी संवाददाता, जामताड़ा. जिलेभर में शनिवार को धनतेरस पर खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ रही. आभूषण दुकान से लेकर बर्तन, बाइक शोरूम, इलेक्ट्रिक दुकानों में खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की चहल पहल से बाजार में रौनक बढ़ी रही. जामताड़ा के बाजार रोड, दुमका रोड, सुभाष चौक स्थित दुकानों में धनतेरस पर खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. बताया जाता है कि इस वर्ष करीब 20 करोड़ का कारोबार धनतेरस पर जामताड़ा में हुआ. ग्राहकों की सबसे अधिक भीड़ बर्तन के दुकानों पर रही. लोगों ने तांबा, पीतल, कासा, सिल्वर, स्टील के बर्तन खरीदारी की. इसी तरह टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सी ग्राहक खरीदारी करने में जुटे थे. बाइक शोरूम में विभिन्न कंपनियों की बाइक खरीदारी की धूम रही. आभूषण दुकानों पर सोना चांदी की खरीद के लिए ग्राहकों की भीड़ रही. चांदी के सिक्के व हेसियत के अनुसार दूसरे सोना चांदी के आभूषण ग्राहक खरीदारी करते देखे गये. कई दुकानदारों ने बताया कि अन्य वर्षों के अपेक्षा धनतेरस पर खरीदारी को लेकर जमकर भीड़ हुई. धनतेरस पर झाड़ू दुकानों की संख्या बढ़ गयी थी. सभी लोगों ने झाड़ू की खरीदारी कर धनतेरस पर लक्ष्मी के आगमन की अवधारणा को मजबूत किया. सड़क किनारे भी दर्जनों दुकानें लगाई गयी थी, जहां पर भी जमकर बिक्री हुई. इन वाहनों की हुई बिक्री सिद्धि विनायक शोरूम – 150 बाइकें शारदा ऑटोमोबाइल – 71 बाइकें तिवारी होंडा – 132 बाइकें बजाज बाइक – 100 बाइकें श्रीरामकृष्णा हीरो – 60 बाइकें जामताड़ा ट्रैक्टर – 32 ट्रैक्टर स्वराज ट्रैक्टर – 30 ट्रैक्टर मारुति सुजुकी – 10 वाहन टेकरीवाल मोटर – 18 वाहन हुंडई – 10 कार शर्माजी इको मोटर – 30 वाहन बाबा ऑटोमोबाइल – 10 वाहन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

