22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर फटा, बाल-बाल बचे लोग

फोटो: 10 जाम 09 सिलेंडर फटने से साइकिल छतिग्रस्तविद्यासागर . करमाटांड़ प्रखंड स्थित रेलवे दुर्गा मंदिर रोड स्थित क्वार्टर नंबर 26 डी/ 27 एके मंडल के क्वार्टर में रसोई सिलिंडर फटने से उनके परिवार के लोग बाल-बाल बचे. एके मंडल ने कहा कि चाय बनाने के क्र म में सिलिंडी फट गया. इससे घर के […]

फोटो: 10 जाम 09 सिलेंडर फटने से साइकिल छतिग्रस्तविद्यासागर . करमाटांड़ प्रखंड स्थित रेलवे दुर्गा मंदिर रोड स्थित क्वार्टर नंबर 26 डी/ 27 एके मंडल के क्वार्टर में रसोई सिलिंडर फटने से उनके परिवार के लोग बाल-बाल बचे. एके मंडल ने कहा कि चाय बनाने के क्र म में सिलिंडी फट गया. इससे घर के छज्जा व एक साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया…………………………………………..फोटो: 10 जाम 12 सफाई करते कर्मी स्वच्छता अभियान चलाकर प्रखंड व अंचल की सफाई कीविद्यासागर . करमाटांड़ प्रखंड स्थित कृषि मित्रों ने स्वच्छता अभियान चलाकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कमरों क ी सफाई की. कृषि मित्रों ने कहा कि 15 नवंबर को बाजार के सभी चौक -चौराहों पर गंदगी की सफाई की जायेगी. मौके पर सुभाष मंडल, बीटीएम अवनी प्रसाद, रमजान अंसारी, सुमित्रा देवी, सावित्री देवी, काजल कुमार, रवि सेन, पंकज कुमार, निरंजन टुडू, सुधीर मंडल आदि थे. ………………………..फोटो : 10 जाम 13 जब्त शराब को दिखाते प्रशिक्षु डीएसपी शराब को लेकर होटल में छापामारी विद्यासागर . करमाटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप उरांव सह प्रशिक्षु डीएसपी ने हाई स्कूल रोड के कई दुकानों में छापेमारी कर अवैध रूप से रखे शराब को जब्त किया है. इस दौरान श्याम दयाल दास क ो गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश मंडल और गिरीश मंडल को भी अभियुक्त बनाया है जो छापेमारी के दौरान भग गये. थाना प्रभारी ने कहा कि अभी छापामारी जारी रहेगी…………………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें