फोटो है 4 जाम 01 और 02 थर्डसन कलब की प्रतिमा व पंडाल, 05 और 06 आमलादही स्थित पूजा समिति का पंडाल व प्रतिमाप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेल नगरी में मां जगधात्री पूजन धूमधाम से मनाया जा रहा है. सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पंडालों मंे पहुंचे. अवसर पर अमलादही पूजा पंडाल के समक्ष मेला का आयोजन किया गया. पूजा पंडालों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा समिति द्वारा आयोजित किया गया है. जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है. चित्तरंजन रेल नगरी के थर्डसन क्लब द्वारा पूजा पंडाल पुस्तक की आकृति पर बनाया गया है. जो काफी आकर्षक है. वहीं अमलादही पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल के समीप कलाकारों द्वारा ट्रेन दुर्घटना का दृश्य प्रस्तुत किया जा रहा है. जिसे देखने के लिए लोग दूर- दूर से पहुंच रहे हैं. मां जगधात्री की पूजा को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. ………………………………………………फोटो है 4 जाम 03 और 04 केबल्स स्थित काली पूजा पंडाल व प्रतिमामिहिजाम : केबल्स स्कूल मैदान मंे काली पूजा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. यहां आयोजित भव्य मेला में सैकड़ों दुकान एवं आकर्षक झूला लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है. मला का समापन छह नवंबर को होगा. अवसर पर विभिन्न प्रकार के झुले, खिलौने, घरेलू सजावट के समान, बैग, किचन के सामना की दुकान, कपड़े, लकड़ी के फर्नीचर की दुकान, श्रृंगार की दुकान, टेटू दुकान, खाने-पीने की दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
BREAKING NEWS
मां जगधात्री पूजा की ध्ूाूुम
फोटो है 4 जाम 01 और 02 थर्डसन कलब की प्रतिमा व पंडाल, 05 और 06 आमलादही स्थित पूजा समिति का पंडाल व प्रतिमाप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेल नगरी में मां जगधात्री पूजन धूमधाम से मनाया जा रहा है. सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पंडालों मंे पहुंचे. अवसर पर अमलादही पूजा पंडाल के समक्ष मेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement