जामताड़ा : झारखंड में एक बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जलाकर मार डाला गया. मामला जामताड़ा जिला के सरखलडीह की है. बताया जाता है कि जिंदा जलाने वाले मृतक के रिश्तेदार ही हैं. बंद कमरे में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस घटना की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
सरखलडीह में प्रताप सिंह (78) की लाश उसके कमरे में मिली. प्रताप सिंह रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोये थे. सुबह कमरे से धुआं निकलता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस और दमकल कर्मचारियों को सूचना दी गयी. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

बताया जाता है कि प्रताप सिंह रिटायर्ड कर्मचारी थे. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है संपत्ति विवाद में उन्हें जिंदा जला दिया गया.
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति के जिंदा जलने की सूचना पर वह पहुंची. वहां परिजनों ने तत्काल लिखित बयान दिये. बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि प्रताप सिंह को जिंदा जलाया गया या उनकी हत्या करने के बाद उनके शव को जलाया गया.