नारायणपुर : थाना प्रभारी की निजी गाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. हमारे संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद खुद गाड़ी चला रहा था. थाना प्रभारी के पास मारुति की स्विफ्ट गाड़ी है. दुर्घटना के बाद युवकों की मौत हो गयी इससे नाराज लोगों ने साहेबगंज -गोविंदपुर हाइवे को बंद कर दिया.
घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो जाम हटाने की कोशिश हुई. इससे नाराज लोगों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया.