दो की तलाश में अभियान जारी
Advertisement
फरार साइबर अपराधी के घर से स्कॉर्पियो जब्त
दो की तलाश में अभियान जारी नारायणपुर : साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में बीते सोमवार को पबिया एवं लोकनिया से पकड़ाये चार के मामले में कांड संख्या 09/18 दर्ज कर लिया गया है. मामले में कुल पांच को अभियुक्त बनाया गया है. इनमें तीन को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है़ वहीं दो […]
नारायणपुर : साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में बीते सोमवार को पबिया एवं लोकनिया से पकड़ाये चार के मामले में कांड संख्या 09/18 दर्ज कर लिया गया है. मामले में कुल पांच को अभियुक्त बनाया गया है. इनमें तीन को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है़ वहीं दो अभी भी फरार है़ ज्ञात हो कि छापेमारी में कार्तिक रवनी ग्राम पबिया, तमीम अंसारी लोकनिया, सजाउद्दीन अंसारी रामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है़ इसके अलावे पबिया के प्रसिद्ध व्यवसाई के पुत्र युगल मंडल पबिया तथा देवेन्द्र राणा को भी अभियुक्त बनाया गया है़ ये दोनों पुलिस की गिरफ्त से फरार है़
पबिया के युगल मंडल के घर से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो जब्त किया है़ मालूम हो कि आरोपित द्वारा जामताड़ा में दो करोड़ रुपये से अधिक का मकान बनाया जा रहा है़ इनके पास से 2300 रुपये नकद, दो सिम कार्ड, दो मोटरसाइकिल सहित अन्य कई दस्तावेज बरामद किया है़ छापेमारी में नारायणपुर थाना प्रभारी नेहा बाला, पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद सहित एसआइटी के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement