13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने किया आत्महत्या का प्रयास

माजरा देख नप के सफाई कर्मी रेल पटरी समीप पहुंचे जुटे लोगों ने किसी तरह समझा-बुझा कर लौटाया मिहिजाम : रेलपटरी पर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही एक विवाहिता को स्थानीय लोगों ने बचाया. विवाहिता का आरोप है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर रेल प.टरी पर आत्महत्या करने आयी थी. घटना मंगलवार […]

माजरा देख नप के सफाई कर्मी रेल पटरी समीप पहुंचे

जुटे लोगों ने किसी तरह समझा-बुझा कर लौटाया
मिहिजाम : रेलपटरी पर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही एक विवाहिता को स्थानीय लोगों ने बचाया. विवाहिता का आरोप है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर रेल प.टरी पर आत्महत्या करने आयी थी. घटना मंगलवार दोपहर की है. थाना क्षेत्र के रेलपार स्थित पी बनर्जी रोड निवासी विवाहिता सोना कौर (20) नगर परिषद समीप अप रेलवे लाइन पर आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. तभी नगर परिषद के सफाईकर्मियों की नजर पड़ी और मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए. लोगों ने विवाहिता को समझाने की कोशिश की, परंतु विवाहिता जिद्द पर अड़ी रही. काफी समझाने बुझाने पर वह मानी. विवाहिता का कहना था कि पति की प्रताड़ना को लेकर थाने में कई बार गुहार लगायी है, परंतु पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी. थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने कहा कि दोनों पति-पत्नी का आपसी विवाद है.
दोनों को पहले भी समझा-बुझाकर थाने से भेजा गया है. वहीं थाने में पीड़िता के पति हरजीत सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी ली. पति हरजीत सिंह ने बताया कि हमेशा किसी न किसी बात पर उसकी पत्नी लड़ती रहती है. सोमवार की रात को भी मेरी पत्नी ने मुझे नाखून से खरोंच डाला. गौरतलब है कि दोनों की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों को एक साल की बेटा भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें