7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल कोर्ट के साथ स्कूल व सरकारी संस्थान में भी दिया जायेगा सौर ऊर्जा का कनेक्शन

सोलर प्लांट से 100 केवी ऊर्जा मिलेगी जामताड़ा : देवघर से रांची जाने के दाैरान झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल गुरुवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने उनका स्वागत किया. मुख्य न्यायाधीश श्री पटेल ने […]

सोलर प्लांट से 100 केवी ऊर्जा मिलेगी

जामताड़ा : देवघर से रांची जाने के दाैरान झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल गुरुवार को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया ने उनका स्वागत किया. मुख्य न्यायाधीश श्री पटेल ने व्यवहार न्यायालय में लगाये जा रहे सोलर प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य में लगे कर्मियों को कई निर्देश दिये. साथ ही कार्य की गुणवत्ता एवं रख-रखाव पर ध्यान देने की बात कहीं. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि व्यवहार न्यायालय को 10 से 20 केवी ऊर्जा की जरूरत है. यहां पर लग रहे सोलर प्लांट से 100 केवी ऊर्जा मिलेगी.
शेष ऊर्जा को व्यवहार न्यायालय की नजदीकी सरकारी संस्था जैसे प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय व सरकारी स्कूल को दिया जायेगा. इस दौरान उन्होंने नालसा के तहत चल रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार का विधिक जागरूकता शिविर आपके द्वार के बारे में भी जानकारी ली. पीएलवी को गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों को नम्रतापूर्वक कानून की जानकारी देने को कहा. साथ ही लोगों की समस्या से संबंधित आवेदन लेकर संबंधित कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. मुख्य न्यायाधीश ने मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोराइनाला निवासी धीरेन बाउरी को ट्राइ साइकिल व बरजोड़ा निवासी रंजीत महतो को बैशाखी भी दिया. कहा कि पीएलवी की भूमिका देश में महत्वपूर्ण है. झारखंड में इसका कार्य बेहतरीन है.
कहा कि राज्य के पांच व्यावहार न्यायालय में सोर ऊर्जा की व्यवस्था की गयी है. खूंटी व साहिबगंज में इस कार्य का उद्घाटन कर दिया गया है. जामताड़ा में इसी माह में ही इसका उदघाटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें