जामताड़ा : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में उपप्रमुख असित मंडल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में मजदूरों का फंड नहीं है और ना ही मेटेरियल का फंड है. लोग चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन कोई पैसा नहीं मिल रहा है. मजदूरों को काम मिल रहा, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
कार्यालय में पदाधिकारी से पूछे जाने से बताया जाता है कि कोई फंड नहीं है, जो दुख की बात है. मनरेगा जैसा योजना में भी फंड नहीं है और ना ही भत्ता की व्यवस्था है. नियम के अनुसार 15 दिन में भुगतान नहीं होता है तो मजदूरों को उसका भत्ता देना है. आज दिन तीन महीना पार होने चला है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. उन्होंने मांग किया है कि सारे मजदूरों को उसका भत्ता सहित भुगतान जल्द किया जाये और मनरेगा में फंड उपलब्ध कराया जाये.