उत्पाद विभाग व महगामा पुलिस ने लाइन होटल में की छापामारी
अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार, जेल
महगामा : केचुआ चौक स्थित लाइन होटल में बीती रात महगामा थाना के अवर निरीक्षक सुरेंद्र ठाकुर व टाइगर मोबाइल लक्ष्मण यादव समेत उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने संयुक्त रुप से छापेमारी की. इस दौरान होटल में अवैध रूप से रखे गये 20 बोतल बीयर, विदेशी शराब की दर्जनों बोतल के साथ 100 पाउच देसी शराब बरामद जब्त कर लिया. इस क्रम होटल मालिक जयकांत भगत को गिरफ्तार कर लिया गया. महगामा थाना प्रभारी महादेव यादव ने बताया कि कई दिनों से अवैध शराब बेचे जाने की मिल रही सूचना पर छापेमारी की गयी. होटल मालिक जयकांत भगत को अवैध रूप शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
