16 साल के युवक पर 55 साल की महिला के दुष्कर्म की प्राथमिकी
पालोजोरी : थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय युवक पर 55 साल की महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपित नाबालिग युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. घटना 25 अगस्त की सुबह की बतायी जाती है. दर्ज […]
पालोजोरी : थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय युवक पर 55 साल की महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपित नाबालिग युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. घटना 25 अगस्त की सुबह की बतायी जाती है. दर्ज मामले में जिक्र है कि उसके रिश्ते के छोटे भाई की पत्नी ने उसे हड़िया पिलाई.
हड़िया पीकर महिला घर के बरामदे में खटिया पर सो गयी. इसी बीच गांव में शौचालय निर्माण में काम कर रहे एन नाबालिग युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर वहां से भाग गया. महिला ने यह भी बताया कि वह असहाय है और घर में पुरुष सदस्य नहीं रहने के कारण देर से थाना पहुंची व आवेदन दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










