शिक्षा विभाग की व्यवस्था का सच . 69 उच्च विद्यालय का पठन-पाठन 130 शिक्षक के भरोसे
Advertisement
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर लगा ग्रहण
शिक्षा विभाग की व्यवस्था का सच . 69 उच्च विद्यालय का पठन-पाठन 130 शिक्षक के भरोसे सरकार लाखों खर्च कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गंभीर हैं. बावजूद शिक्षकों की कमी से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. जामताड़ा : सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गंभीर है. […]
सरकार लाखों खर्च कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गंभीर हैं. बावजूद शिक्षकों की कमी से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है.
जामताड़ा : सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गंभीर है. इसके लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. बावजूद स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. इस कारण जिले के उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 24 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर है. शिक्षकों की कमी की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साथ ही छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्य विद्यालय काे अपग्रेड किया जा रहा है. सरकार ने विद्यालयों की संख्या बढ़ायी, विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गयी, लेकिन शिक्षक नहीं बढ़ाये गये. नतीजन बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर सवाल उठ रहा है.
उच्च विद्यालय की संख्या
जामताड़ा जिले में उच्च विद्यालय की संख्या 69 है. इन विद्यालयों में मात्र 130 शिक्षक ही कार्यरत हैं. उच्च विद्यालय के लिए 683 पद स्वीकृत है. अभी भी जिले में 553 शिक्षकों की कमी है.
11 शिक्षकों की यूनिट होना अनिवार्य
प्रत्येक उच्च विद्यालय में 11 शिक्षकों का यूनिट होना अनिवार्य है. बावजूद उच्च विद्यालय में कहीं एक, तो कहीं दो से तीन शिक्षक ही हैं.
सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करने से बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सवाल खड़ा होने लगा है. शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर भी रोक लगा दी गयी है. इससे उच्च शिक्षा व्यवस्था का हाल बुरा हो गया है. शिक्षकों की कमी का असर छात्रों के रिजल्ट पर भी पड़ने लगा है.
उच्च विद्यालय के शिक्षकों के 683 पद स्वीकृत, 553 पद रिक्त 24 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement