केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश पहुंचे जामताड़ा, कांग्रेस की परिवर्तन रैली में कहा
चंपापुर/जामताड़ा : संतालपरगना काफी पिछड़ा क्षेत्र है. यहां अभी माओवाद अपनी जड़ें नहीं जमा पाया है, क्योंकि यहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था है. इसलिए सारंडा, झुमरा, रामगढ़, हजारीबाग, सरयू विशेष परियोजना की तर्ज पर संताल के पाकुड़, राजमहल, साहिबगंज और जामताड़ा जिले में विशेष परियोजना लागू करेंगे.
ये बातें केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने जामताड़ा जिले के चंपापुर पंचायत के मालवा फुटबॉल मैदान आयोजित कांग्रेस की परिवर्तन रैली में कही.
उन्होंने कहा कि वे आज ही मुख्य सचिव और राज्यपाल के सलाहकार से बात करेंगे और विशेष परियोजना का प्रारूप तैयार करने को कहेंगे. अगले छह माह के अंदर ही विशेष परियोजना इन क्षेत्रों में लागू करने की सकारात्मक पहल करेंगे. कांग्रेस के वरीय नेता स्टीफन मरांडी ने कहा कि राज्य में मनरेगा का दुष्प्रचार हुआ है. मशीनरी की गड़बड़ी के कारण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही है.
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु, युवा नेता डॉ इरफान अंसारी, दुमका नगर पंचायत अध्यक्ष अमिता रक्षित, दुमका कांग्रेस अध्यक्ष श्यामल किशोर ने भी संबोधित किया. सभा का अध्यक्षता नारायण प्रखंड अध्यक्ष आजाद अंसारी ने किया. संचालन हामिद सुबल ने किया.
– संजीत मंडल –