22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमन और चैन की मांगी दुआ, भाइचारे का दिया संदेश

जामताड़ा : सोमवार को जिले में ईद धूमधाम से मनायी गयी. जामताड़ा शहर के न्यूटाउन स्थित ईदगाह में सुबह नौ बजे मुसलिम धर्मावलंबियों ने नमाज अता की. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. ईद को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही लोगों ने […]

जामताड़ा : सोमवार को जिले में ईद धूमधाम से मनायी गयी. जामताड़ा शहर के न्यूटाउन स्थित ईदगाह में सुबह नौ बजे मुसलिम धर्मावलंबियों ने नमाज अता की. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. ईद को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही लोगों ने अपने-अपने रिश्तेदारों के घर में जाकर सेवई और लच्छा का आनंद उठाया. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह सुरक्षा का जायजा ने रहे थे.

न्यूटाउन स्थित ईदगाह में नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. नमाज अता करने के बाद लोगों ने सेवई एवं लच्छा का आनंद लिया. नपं अध्यक्ष ने जामताड़ा वासियों को ईद की बधाई दी और कहा कि सभी धर्म एवं त्योहार प्रेम और एकता, भाईचारा का संदेश देता है. हमें इस संदेश को आत्मसात करनी चाहिए.

इस मौके पर वार्ड पार्षद सजल दत्ता, चंडी दास भंडारी, नजीरूद्दीन अंसारी, मुस्ताक अंसारी, सोनू अंसारी, कालू शेख, छोटू शेख, नवी अख्तर, नसीम अंसारी, ताराशंकर झा, मनोज महतो, तामलक्रांति मित्रा, देवेश सेन आदि उपस्थित थे. कुंडहित प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के बाघाशोला, बनकाठी, महेशपुर, नवाडीह, पाचकुड़ी, विक्रमपुर, चूहादहा, जलालपुर आदि स्थानों में शांति पूर्ण वातावरण में ईद की नमाज अदा की गयी.

इस दौरान एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारकबाद दी. सुरक्षा को लेकर बाघाशोला में दंडाधिकारी अंचलाधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी तैनात थे. नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में ईद का पर्व शांति एवं उल्लास के साथ मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अपने क्षेत्र के ईदगाह में अता की. साथ ही एक -दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया़ बच्चे नये वस्त्र पहनकर काफी उत्साहित थे. नारायणपुर प्रखंड के महतोडीह, कोरीडीह, नावाडीह सहित कई स्थानों पर ईद की नमाज अता की गयी.

मुरलीपहाड़ी प्रतििनधि के अनुसार नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी क्षेत्र में ईद की नमाज अता की गयी. जेरुवा, शहरपुर, दिघारी, लालचंडी, मुरलीपहाड़ी, चंपापुर, चैनुपर सहित कई स्थानों पर ईद की नमाज अता की गयी. लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel