मालधाड़ा गांव के सिंचाई पंप हाउस से मिली लाश
Advertisement
महेशपुर में दो लोगों का शव बरामद
मालधाड़ा गांव के सिंचाई पंप हाउस से मिली लाश वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने के लगाये जा रहे कयास महेशपुर : थाना क्षेत्र के मालधाड़ा गांव में मंगलवार को बांसलोई नदी के किनारे स्थित सिंचाई के लिए बने छोटे से पुराने पंप हाउस से दो लोगों का शव बरामद हुआ है. जानकारी […]
वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने के लगाये जा रहे कयास
महेशपुर : थाना क्षेत्र के मालधाड़ा गांव में मंगलवार को बांसलोई नदी के किनारे स्थित सिंचाई के लिए बने छोटे से पुराने पंप हाउस से दो लोगों का शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार उक्त पंप घर में शव को मवेशी चारा रहे बच्चों द्वारा देखा गया. इसके बाद बच्चों ने इसकी सूचना गांव में दी. खबर मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गये.
दोनों शवों को बाहर निकालने पर दोनों की पहचान मालधाड़ा गांव में चल रहे निजी राइजींसन कोचिंग सेंटर के ट्यूशन टीचर-सिवास्टीन सोरेन (26) लिट्टीपाड़ा निवासी तथा मिहीलाल टुडू (28) नीमडंगाल महेशपुर के रूप में की गयी है. कोचिंग सेंटर के सचिव सुशील मुर्मू सहित अन्य ने बताया कि दोनों सोमवार को शाम करीब चार बजे नदी में नहाने गये थे.
महेशपुर में दो लोगों…
वापस नहीं आने पर काफी खोजबीन की गयी थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. दोनों जब नहाने गये थे उसके थोड़ी देर बाद ही तेज बारिश और बिजली चमकना शुरू हो गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए दोनों उस पुराने छोटे से पंप घर में घुस गये होंगे. संभवत: ठनका गिरने व उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी है. समाचार भेजे जाने तक मिहिलाल टुडू के शव को लेकर उसके परिजन नीमडंगाल महेशपुर ले गये हैं. जबकि सिवास्टीन सोरेन के शव को लेकर जाने हेतु डांगापाड़ा लिट्टीपाड़ा से परिजन आ रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement