Jamshedpur news.
परसुडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह सेंट्रल जेल के पीछे कीनूडीह के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान अनिल मुर्मू (बोकारो निवासी) के रूप में हुई है. वह जनवरी में बहन के घर जमशेदपुर आया था और यहीं रहकर काम कर रहा था. अनिल की बहन ने बताया कि शुक्रवार को वह ड्यूटी पर गयी थी. शाम को लौटने पर उसने अपने घर में अनिल के बारे में पूछा तो बहू ने बताया कि वह बाहर गया है. रातभर घर न लौटने पर सुबह उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. थोड़ी देर बाद फोन पर सूचना मिली कि अनिल ने फांसी लगा ली है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक की बहन ने भी किसी विवाद या परेशानी की जानकारी नहीं दी. फिलहाल, पुलिस ने अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं की है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के पीछे कोई अन्य कारण है या नहीं, इसकी जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है