एसएसपी को दिये आवेदन में ‘माइंड वॉश’ कर बेटी का धर्म परिवर्तन का भी किया जिक्र
Jamshedpur News :
बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 1-बी के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी लापता बेटी और उसके कथित धर्म परिवर्तन को लेकर एसएसपी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पिता ने पप्पू नामक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने अपना नाम बदलकर उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया, उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया और फिर उसे भगाकर ले गया. पिता का दावा है कि युवक का वास्तविक नाम सलमान खान है और वह टेल्को के बारीनगर का रहने वाला है.परिजनों के अनुसार, कॉलेज आने-जाने के दौरान दोनों की पहचान हुई थी. इसके बाद बेटी के स्वभाव में कई बदलाव दिखायी देने लगे. पिता ने बताया कि वह बेटी की शादी भी तय कर चुके थे, लेकिन 9 नवंबर को वह घर में रखे करीब नौ लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर अचानक गायब हो गयी. खोजबीन के दौरान सहेलियों से जानकारी मिली कि वह पप्पू उर्फ सलमान खान के साथ गयी है.परिवार का आरोप है कि सलमान ने बेटी का ‘माइंड वॉश’ कर उसे धर्म परिवर्तन के लिए राज्य के बाहर ले गया है. पिता ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी, आरोपी और उसके परिजनों पर कड़ी कार्रवाई तथा घर से ले जाये गये जेवरों की बरामदगी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

