जमशेदपुर. योगासन खेल को पेशेवर रूप देने और देश भर में प्रशिक्षित निर्णायकों की मजबूत शृंखला विकसित करने के उद्देश्य से एनआइएस पटिलाया में 5वें राष्ट्रीय योगासन जज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के छह निर्णायकों ने हिस्सा लिया. जिनमें पूर्वी सिंहभूम जिले रवि शंकर नेवार, अजय वर्मा एवं कुमकुम सिंह का नाम शामिल है. इन तीनों निर्णायकों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है . अब ये किसी भी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा सकते हैं. इस कार्यक्रम में 26 राज्य के निर्णायकों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में निर्णायकों को योगासन खेल की बारीकियों, नियमों, तकनीकी मूल्यांकन और निष्पक्ष निर्णय प्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी. जिला के तीनों जजों को योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष मनोज तिवारी, विपिन पांडे, महासचिव चंदू कुमार, सुधा झा, अर्जुन शर्मा, मलय कुमार डे, कोषाध्यक्ष ललिता शर्मा, प्रज्ञा पारोमिता चक्रवर्ती व अन्य ने शुभकानाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है