Jamshedpur
news
. टाटा स्टील की नीलाचल आयरन ओर माइंस में “एक साथ मिलकर, हम प्लास्टिक प्रदूषण को हरा सकते हैं” थीम के साथ विश्व पर्यावरण दिवस उत्साह मनाया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में चीफ माइंस राहुल किशोर अपने परिवार सहित उपस्थित हुए. अपने संबोधन में उन्होंने पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को कार्यस्थल और व्यक्तिगत जीवन दोनों में अधिक हरित और सतत् व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर माइंस परिसर और आस-पास के गांवों में पौधरोपण अभियान चलाया गया. टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से माइंस परिसर और आस-पास के गांवों में पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. मौके पर चीफ माइंस राहुल किशोर ने उन समर्पित कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया, जिन्होंने पर्यावरणीय मानकों को बनाये रखने और खनन इकाई के सतत विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है