Jamshedpur News :
जाकिरनगर के मदर्स होम पब्लिक स्कूल प्रांगण में बुधवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित चित्रांकण, लेख, भाषण सहित कई अन्य प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. स्कूल के डायरेक्टर नबील मोहम्मद ने पृथ्वी से संबंधित जानकारी स्क्रीन बोर्ड पर बच्चों को दी. स्कूल के प्राचार्य सीआर दास ने कहा कि वर्ष में मात्र एक दिन इस प्रकार के कार्यक्रम करने से कुछ नहीं होगा. हमें अपनी आदतों में सुधार कर ईंधन, बिजली, पानी की खपत को कम करना होगा. इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतियोगियों को सनद देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अंजुम आरा, मो. सरफराज, मो. खुर्शीद, अदिबा शाजिया समेत कई शिक्षिकाएं उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

