Jamshedpur news.
जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के बैनर तले आंदोलनरत कदमा अपना मार्ट के कर्मचारियों ने रविवार को प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. श्रम कानूनों का उल्लंघन और 15 डिलीवरी कर्मियों की अवैध छंटनी को लेकर कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया था. रविवार को प्रबंधन एवं यूनियन के बीच हुई वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया. यूनियन के महामंत्री राजीव पांडेय ने कहा कि अपना मार्ट प्रबंधन ने वार्ता में गंभीरता दिखाई और यूनियन से कुछ समय की मांग की है. तत्काल प्रबंधन ने सभी 15 श्रमिकों का पांच लाख रुपये का जीवन बीमा, सभी श्रमिकों को पुनः कार्य पर रखने की सहमति दी है और शेष मांगों पर लिखित रूप में अपना पक्ष रखने का आश्वासन दिया है. महामंत्री राजीव पांडेय ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हुआ, तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है