Jamshedpur news.
डिमना रोड मानगो स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में साकची स्थित पुराने अस्पताल को शिफ्ट करने में पानी सबसे बड़ी समस्या हो रही है. इसमें पानी की समस्या को दूर करने के लिए पूरे अस्पताल परिसर में छह से ज्यादा बोरिंग किया गया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि जब तक अस्पताल में पानी का स्थायी समाधान नहीं हो जाता है, तब तक बोरिंग से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए बोरिंग से अस्पताल में पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन का काम किया जा रहा है. वहीं पुराने अस्पताल से नये अस्पताल में धीरे-धीरे शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पानी की व्यवस्था होने के बाद पूरे अस्पताल को यहां शिफ्ट कर दिया जायेगा.उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को पुराने एमजीएम अस्पताल में चल रहे डेंटल ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. वहीं सोमवार से नये अस्पताल में इस ओपीडी को चलाया जायेगा. इसके पहले इएनटी व आई ओपीडी को नये अस्पताल के शिफ्ट किया जा चुका है. धीरे-धीरे सभी विभाग को शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं बिल्डिंग पूरा होने पर वहां इनडोर की सुविधा भी प्रदान की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है