जमशेदपुर. कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित स्टेट कराटे चैंपियनशिप में शनिवार को रांची के कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन किया. 12-13 बालिका वर्ग में रांची के प्रियांशी ने गोल्ड, अलिना ने रजत व रांची की ही सोनल कुजूर ने कांस्य पदक हासिल किया. बालक 11-13 आयु वर्ग में रांची के आरभ अंश एक्का ने स्वर्ण, हर्ष उरांव ने रजत व आर्यन मिंज ने कांस्य पदक हासिल किया. 13-15 बालिका वर्ग में लावण्या शर्मा ने गोल्ड, अयान अली ने रजत व सुमैया महतो ने कांस्य पदक हासिल किया. टूर्नामेंट का संचालन ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी एवं कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में किया जा रहा है. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

