जमशेदपुर. जेसीआइ जमशेदपुर रॉयल्स की मेजबानी में शनिवार से ट्यूब मेकर्स क्लब में जयसी प्रीमियर लीग (जेसीपीएल) 4.0 का आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू ने किया. प्रतियोगिता के पहले मैच में मारवाड़ी युवा मंच (एमवाइएम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर डेंटल एसोसिएशन को पराजित किया. दूसरा मुकाबला डीबीएमएस एलुमनी और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच खेला गया. इसमें डीबीएमएस एलुमनी की टीम ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. तीसरे मैच में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बिल्डर्स एसोसिएशन को मात देकर निजीत हासिल की. चौथे मुकाबले में मेजबान टीम जेसीआइ जमशेदपुर रॉयल्स ने यंग इंडियंस को हराकर स्थानीय दर्शकों का दिल जीत लिया. दिन के पांचवें मैच में लोयोला एलुमनी ने सीआइसीएएसए, जमशेदपुर को पराजित कर प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धा को और रोचक बना दिया. टूर्नामेंट का आयोजन विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है. उत्सव मित्तल, विशाल अग्रवाल और तारकिशोर अग्रवाल सहित संगठन के अन्य सदस्यों टूर्नामेंट के आयोजन में अपना योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

