Jamshedpur news.
सीतारामडेरा सामुदायिक भवन में रविवार को आदिवासी मुंडा समाज केंद्रीय समिति की एक बैठक केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष-नंदलाल पातर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुंडा समाज के सभी 14 शाखाओं के मुंडा समाज के लोग नौ अक्तूबर को डीसी ऑफिस में आयोजित आदिवासी आक्रोश महारैली में शामिल होंगे. समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा व हथियार के साथ हजारों की संख्या में आमबागान मैदान साकची में 11 बजे जुटेंगे. नंदलाल पातर ने समाज के लोगों से अपील की है कि बारीडीह, बागुननगर, बिरसानगर, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा समेत अन्य जगहों के लोग सुबह नौ बजे एग्रिको चौक पहुंच जायें. यहां से एकत्रित होने के बाद साकची आमबागान के लिए कूच करेंगे. बैठक में नंदलाल पातर, काजू सांडिल, अर्जुन सांडिल, मंगल सिंह मुंडा, रामसिंह मुंडा, लखन सांडिल, सोना नाग, पूजा नाग, समीर मुंडा, महेश नाग, संतोष सामंत, पार्वती मुंडा, मधुकर सामंत, आदित्य मुंडा आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

