Jamshedpur news.
बारीडीह शकुंतला भवन में रविवार को आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हो, संताल, मुंडा, उरांव, भूमिज व अन्य जनजातीय आदिवासी समाज की एक बैठक हुई. बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद कुड़मी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने का पूरजोर विरोध किया जायेगा. नौ अक्तूबर को आदिवासी समाज उपायुक्त कार्यालय के सामने जनाक्रोश महारैली करेंगे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी समाज को किसी भी कीमत पर आदिवासी सूची में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. कुड़मी समाज आदिवासी समाज की अस्मिता, अस्तित्व एवं संवैधानिक आरक्षण व्यवस्था को छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं. बैठक में दिनकर कच्छप, मार्शल मुर्मू, सुरा बिरुली, रवि सावैयां, सीमा कच्छप, राजश्री नाग, उपेंद्र बानरा, बुधराम उरांव, प्रेम सामद, मनोज मेलगांडी, बिंदु पाहन, दीनबंधु सिंह सरदार, गंगाधर मुंडा, पप्पू शंख, अखिल कच्छप, सुनील मुर्मू , विशाल बास्के, सन्नी सामद, राजू खालको समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

