Jamshedpur news.
बागुनहातु स्थित आदिवासी हो समाज भवन में अध्यक्ष शिवचरण बारी कि अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नौ अक्तूबर को डीसी ऑफिस आयोजित आदिवासी जनाक्रोश महारैली को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. महारैली में अपने पारंपरिक हथियार व दमा-दुमंग के साथ शामिल होने का संकल्प लिया गया. बैठक शिवचरण बारी, संजय बोदरा, नायक बनरा, सोमा बनरा, बागेश्री बिरूवा, निशा पाड़ेया, पल्लवी पूर्ति, चुनचुन सुंडी, सुभाषिनी, लिना सामद एवं अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

