Weather Alert: झारखंड के 3 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अभी-अभी तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इसमें कहा है कि सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के कुछ भागों में अगले एक से 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग का आग्रह- सावधान और सतर्क रहें लोग
मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. अगर घर से बाहर निकल गये हैं और मौसम खराब हो जाये, तो सुरक्षित स्थान में शरण ले लें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किसानों को सलाह- खराब मौसम में खेतों में न जायें
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम के सामान्य होने तक खेतों में न जायें. अगर पहले से खेत पर हैं और मौसम बदल जाये, तो भूलकर भी किसी पेड़ के नीचे शरण न लें. पेड़ और बिजली के पोल से हर हाल में दूर रहें. किसी पक्के शेड के नीचे शरण लें. मौसम सामान्य होने के बाद ही बाहर निकलें.

इसे भी पढ़ें
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ओला वृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी
19 फरवरी को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें