Jamshedpur News :
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में 11 व 12 नवंबर को पानी की आपूर्ति ठप रहेगी. बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़ व पंसस झरना मिश्रा ने इससे संबंधित जानकारी कॉलोनीवासियों को दे दी है. उन्होंने बताया कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग के समीप पंप हाउस में पाइपलाइन व अन्य मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. इस वजह से पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने कॉलोनीवासियों से पीने का पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की बात कही है. फिलहाल दो दिनों के अंदर सभी मेंटेनेंस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

