Jamshedpur news.
गोविंदपुर विवेक विद्यालय से चांदनी चौक तक हाल ही में बनी सड़क स्थानीय दुकानदारों और निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है. स्थानीय लोगों को लग रहा था कि सड़क बनने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, लेकिन नयी सड़क के निर्माण के बाद लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी है. इसका कारण यह है कि सड़क के किनारों पर मिट्टी का सही तरीके से भराव नहीं किया गया और न ही जल निकासी के लिए नालियों की उचित व्यवस्था की गयी. इससे पूरे इलाके में बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.घरों में प्रवेश कर जा रहा पानी
चांदनी चौक के पास सुरेश रजक और आस-पास के दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. घर और दुकानों के बाहर पानी भर जाने से लोगों और ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बारिश के बाद पानी घरों और दुकानों के अंदर तक घुस जा रहा है. इससे दुकानदारों का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.क्या कहते हैं स्थानीय लोग व दुकानदार
स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि पूजा का समय है. जल जमाव से परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण के पहले पानी की निकासी हो जाती थी, लेकिन अब यह पूरी तरह से अवरुद्ध हो गयी है. जिला प्रशासन से सड़क के किनारे एक पतली नाली बनाने की मांग की थी, ताकि पानी की निकासी सुनिश्चित हो सके और समस्या से निजात मिल सके, लेकिन उचित पहल नहीं किये जाने से स्थिति पहले से खराब हो गयी है. स्थानीय लोगों ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और जल जमाव की समस्या का समाधान निकालने की मांग की है. जल जमाव के बाद लोगों को बीमारियों का भय सता रहा है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही कोई उचित पहल नहीं किया गया, तो समस्या विकराल रूप ले सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

