सरजामदा निदिर टोला में रविवार को हुई ग्रामसभा, असामाजिक तत्व व भू-माफियाओं के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्णय
Jamshedpur News :
परसुडीह क्षेत्र के श्मशान घाट की जमीन पर भू-माफियाओं के द्वारा प्लॉटिंग कर खरीद-बिक्री किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. रविवार को सरजामदा निदिर टोला के नायके बाबा पलटन हेंब्रम की अगुवाई में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि सरजामदा आदिवासी श्मशान घाट की जमीन को किसी भी कीमत पर बेचने नहीं दिया जायेगा. असामाजिक तत्व व भूमाफियाओं के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा. जरूरत पड़ी तो सरजामदा ग्रामसभा उनके खिलाफ सख्ती से पेश आयेगा. माझी बाबा सुरेश हांसदा व नायके बाबा पलटन हेंब्रम ने संयुक्त रूप से कहा कि श्मशान घाट जैसे सार्वजनिक जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ग्रामसभा की ओर से इसकी लिखित शिकायत अंचलाधिकारी व उपायुक्त से की जायेगी. जिला प्रशासन से आदिवासी श्मशान घाट की जमीन को चहारदीवारी कर सुरक्षित करने की भी मांग की जायेगी.जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने कहा कि भू-माफियाओं के द्वारा श्मशान घाट की जमीन बेचने का प्रयास किया गया, तो जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर समाधान निकालने का अनुरोध किया जायेगा. ग्रामसभा के बाद ग्रामीणों ने श्मशान घाट की जमीन का मुआयना किया. साथ ही असामाजिक तत्व व भू-माफियाओं को श्मशान घाट की जमीन से दूरी बनाये रखने की चेतावनी दी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, सुमी केराई, माझी बाबा सुरेश हांसदा, मनोज हांसदा, बाघराय, बसंती बास्के समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

