25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग 26 से कीनन में

वेटरन इंडियन क्रिकेट फाउंडेसन व इजेडसीएल की ओर से 26-28 अप्रैल तक कीनन स्टेडियम में वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा.

जमशेदपुर. वेटरन इंडियन क्रिकेट फाउंडेसन व इजेडसीएल की ओर से 26-28 अप्रैल तक कीनन स्टेडियम में वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में पटना, अंडमान निकोबार, धनबाद, रांची, चाईबासा, आसनसोल, बड़बिल और टाटानगर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं इस प्रतियोगिता के लिए लिए चार टीमें बनायीं गयी है. टीम का गठन ऑक्शन के बाद हुआ. खिलाड़ियों की नीलामी केबी शुक्ला, रंजन कुमार व अविनाश कुमार की निगरानी में हुई. चार टीम इस प्रकार है: ईर्स्टन पैंथर्स : महेश झा (कप्तान), प्रशांत झा (उपकप्तान), कीर्ति रावल, अनवर हुसैन, अब्दुल वाहिद, आलोक कुमार, घनश्याम चौधरी, आशीष भट्टाचार्य, अबु अशरफ, सुभाशीष दास, सत्य प्रकाश. ईर्स्टन लेपर्ड : वासुदेव (कप्तान), गुलरेज अख्तर (उपकप्रान), विवेष तिवारी, अजयी गौतम, मनवेंद्र नाथ दीक्षित, सुमंत मेंटिरत्ता, स्वपन लायक, अनुज सिंह, मुकेश कुमार, संदीप सिंह, विनोद प्रजापति. ईर्स्टन लायंस : केवी श्रीनिवासन (कप्तान), शंभू लाल पूरी (उपकप्तान), श्यामल प्रमाणिक, आर सुंद्ररमन, वीरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम पांडे, संजजय चंद्रा, जसवंत सिंह, राशिद, विनोद कुमार, वीरेंद्र नारायण. ईर्स्टन टाईगर्स : पुरुषोत्तम साहु (कप्तान), सरफराज अहमद (उपकप्तान), रितेश सिन्हा, निक्सन कुमार, देवाशीष चंद्रा, मानस चक्रवर्ती, जीएसआर मूर्ति, रमेश कुमार पांडे, के चंद्रशेखर, भोला प्रसाद, सुभाष सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें